घनारी स्कूल का औचक निरीक्षण,डिप्टी डायरेक्टर की अगुवाई में टीम ने जांचा रिकॉर्ड
1 min readगगरेट, सुखविंदर, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी का डिप्टी डायरेक्टर ऊना देवेंद्र चन्देल की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस टीम में प्रधानाचार्य इंस्पेक्शन
रामस्वरूप कालिया , बी. ई. ई. ओ. इंस्पेक्शन के अलावा सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में संजीव कंग एवम धीरज शर्मा उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान ऊक्त टीम ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों का ज्ञान जांचा एवम जरूरी टिप्स उन्हें दिए। ततपश्चात टीम ने स्कूल रिकॉर्ड विशेषकर टीचर डायरी, मिड डे मील, रमसा, एनएसएस, आपदा प्रबंधन, करियर गॉडेन्स इत्यादि रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की और टीचिंग एवम नॉन टीचिंग स्टाफ से भी सवाल जबाब भी किये। उधर डिप्टी डायरेक्टर देवेंद्र चन्देल ने प्रधानाचार्य ललित मोहन स्कूल की उपस्थिति में स्कूल स्टाफ को सम्बोधित करते हुए बताया कि आत्मविश्वास सबसे बड़ा उपहार है जो हम छात्रों को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास एक ऐसा उपकरण है जो छात्र को अपनी समस्याओं, चुनौतियों, भय को प्रबंधित करने और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने आह्वान किया कि अध्यापक विद्यार्थियों के स्तर पर ज्ञान बांटे और आत्मविश्वास जागृत करने हेतु विद्यार्थियों को कॉ-करिकुलर एक्टिविटीज के लिए प्रेरित करें।
डिप्टी डायरेक्टर देवेंद्र चन्देल ने बताया कि घनारी स्कूल का उनकी टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया जिसमें स्कूल रिकॉर्ड सही पाया गया,विद्यार्थियों और अध्यापकों की उपलब्धियां एवम प्रयास प्रशंसनीय है। फिर भी स्कूल प्रशासन को कुछ जरूरी सुझाव दिए गए है ताकि विद्यालय का संचालन ओर बढ़िया हो और विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर बलदेव मान, डॉ गुरदीप सिंह,अधीक्षक पवन, प्रिया, अरुणा, राणा, रविंद्र सिंह, बलबिंद्र सिंह, प्रवीण शर्मा, चारु शर्मा, सोनिका, अनिल शर्मा, सतीश कालिया, तरुण शर्मा, जय ठाकुर, अनुपम ठाकुर, इंदु शेखर इत्यादि उपस्थित रहे।