सुरेंद्र सिंह पम्मा जिला कांग्रेस के उप प्रधान नियुक्त
संदीप गिल,नंगल, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महा सचिव (संगठन) कैप्टन संदीप संधू ने आज जिला रूपनगर कांग्रेस की 68 सदस्यीय कमेटी की सूची जारी की है जिसमें नंगल के सुरेंद्र सिंह पम्मा को उप प्रधान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भानुपली के संजीव सोनी, आनंदपुर साहिब के हिमांशु टंडन को भी उप प्रधान के तौर पर जिला कांग्रेस कमेटी में जगह दी गई है जबकि नूरपुर बेदी के हरमेश कुमार मांजू को महासचिव नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी में सूबेदार कुलवंत सिंह भलान को सचिव नियुक्त किया गया है।
