March 19, 2025

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स में से एक बने

1 min read

मुंबई: भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स में अब अमिताभ बच्चन का नाम शामिल हो गया है। वित्त वर्ष 2024-2025 में दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स में से एक बन गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को पछाड़ते हुए ये अचीवमेंट हासिल किया है। बता दें, पिछले साल (वित्त वर्ष 2023-2024) शाहरुख ही इकलौते वो एक्टर थे जिन्होंने 92 करोड़ रुपए के साथ सबसे ज्यादा टैक्स भरा था।

अमिताभ बच्चन ने 120 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया

एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 82 साल के बिग बी की कमाई 350 करोड़ रुपए रही, जिसमें उन्होंने 120 करोड़ रुपए का कुल टैक्स का भुगतान किया है। सूत्र के हवाले से कहा गया है कि बिग बी ने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपये के टैक्स की अंतिम किस्त चुकाई है।

आपको बताते चलें, अमिताभ बच्चन की आय के स्रोतों में फिल्म प्रोजेक्ट्स, विज्ञापन कोलैबोरेशन और फेमस गेम रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी शामिल है। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, अमिताभ बच्चन की कुल नेट वर्थ 1,600 करोड़ रुपये है। वहीं लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट बताती है कि बिग बी की कुल संपत्ति 3,190 करोड़ रुपये है, और उनकी अनुमानित सालाना आय लगभग 60 करोड़ रुपये है।

उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल में आलीशान संपत्तियां शामिल हैं। अमिताभ बच्चन के मुंबई में चार बंगले हैं जिनमें जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स जैसी प्रॉपर्टीज शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास कई महंगी कारें हैं, जिनमें बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस LX570 और ऑडी A8L शामिल हैं। बिग बी के पास कथित तौर पर 260 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट भी है।