सुक्खू ने ओक ओवर से मिल्कफेड के नए उत्पादों का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओक ओवर से मिल्कफेड के नए उत्पादों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दुग्ध प्रसंघ को बाजार में मांग आधारित उत्पाद तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करने में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड ने गिफ्ट पैक, शादी की भाजी और शुगर फ्री मिठाइयां बाज़ार में उतारी हैं। नए गिफ्ट पैक तीन तरह की पैकिंग में तैयार किए गए हैं जो मिल्कफेड के सभी बिक्री केंद्रों तथा जिला मुख्यालयों पर उपलब्ध होंगे।
