December 21, 2025

सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल चमियाना में सुक्खू ने किया रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ

देस राज शर्मा, शिमला, हिमाचल प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला के अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी चमियाणा में रोबोटिक सर्जरी यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर कर्नल धनी राम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में प्रोस्टेट कैंसर के मरीज की पहली सर्जरी की गई। चमियाना के बाद इसे टांडा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मेडिकल कॉलेज में शुरू किए जाने की सुक्खू ने बात कही।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वस्थ्य सेवाएं देने का सरकार काम कर रही है। इसी दिशा में आज चमियाना में रोबेटिक सर्जरी की शुरुआत हुई है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने पहली सर्जरी की है और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार 3 हजार करोड़ रुपए 2030 तक खर्च करने वाली है। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस आधुनिक तकनीक की मदद से ऑपरेशन किया गया है।

इस अवसर पर बीसीएस स्कूल शिमला के तीन लापता बच्चों को 24 घंटे के भीतर खोजने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस को बधाई दी और कहा कि बच्चों की किडनैपिंग क्यों की गई, इसकी जांच चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे लापता होने के बाद वह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे और डीजीपी और एसपी शिमला से फीडबैक ले रहे थे।
कांग्रेस कमेटी के विदेश मामलों के अध्यक्ष पद से आनंद शर्मा के इस्तीफे को लेकर सुक्खू ने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। आनंद शर्मा ने भी यही बात कही है और यह अच्छा फैसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *