तेलका स्कूल के सुहेल खान व अभिजीत ने हासिल किया पहला स्थान
पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: डी पी ओ (एस एस) डाईट सरू में जिला स्तरीय स्किल कम्पीटीशन इन प्रोजेक्ट इनोवेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी एजुकेशन डाइट – कमलेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस में जिलेभर के कुल 47 वोकेशनल स्कूलों ने हिस्सा लिया। इसमें तेलका स्कूल की ओर से ऑटोमोबाइल विषय के छात्र सुहेल खान ने हाइड्रोलिक ब्रेक माॅडल मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं तेलका स्कूल के एग्रीकल्चर विषय के छात्र अभिजीत ने ऑर्गेनिक खेती पर माॅडल बनाकर पहला स्थान हासिल किया। जानकारी देते हुए तेलका स्कूल के ऑटोमोबाइल विषय के प्रवक्ता सुभाष चंद व कृषि विषय के प्रवक्ता निष्ठा बडोत्रा ने बताया कि उनके छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। अंत में मुख्य अतिथी कमलेश शर्मा ने छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
