अम्ब अस्पताल में सर्व संस्था कल्याण की ओर से मुफ्त मैडिकल कैंप का हुआ सफल आयोजन

पीजीआई से पहुंची विशेषज्ञों की टीम — सर्व कल्याण संस्था के चेयरमैन अभिषेक राणा रहे उपस्थित
ऊना/सुखविंदर/27 अगस्त/ चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंब में आज सर्व संस्था कल्याण की ओर से मुफ्त मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अलावा हमीरपुर के नादौन, पंजाब के तलवाड़ा, हाजीपुर, होशियारपुर, जसवां के साथ साथ गगरेट और ऊना के लोगों ने इन सुविधाओं का लाभ लिया। इस कैंप में जहां पीजीआई चंडीगढ़ से 6 डाक्टरों का दल विशेष तौर पर पहुंचा और इसके साथ साथ जिला ऊना के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों ने भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए रोगियों को बेहतर सुविधाएं देते हुए उचित परामर्श के साथ साथ मुफ्त दवाइयों को भी वितरित किया गया।इस मौके पर सर्व कल्याण संस्था के चेयरमैन अभिषेक राणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था आम जनता के सहयोग से 40वां मैडिकल कैंप लगाया गया है और पिछले 2 वर्ष से सर्व कल्याण समिति लगातार लोगों के बीच जाकर लोगों के काम करती नजर आ रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार के मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर बताया कि आज के मैडिकल कैंप में अभी तक 1500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुकी है और अभी भी लोगों का इस कैंप के माध्यम से सुविधा लेने का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह आंकड़ा 2000 से ऊपर जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो टीम चंडीगढ़ पीजीआई से चैकअप करने आई है और जिन लोगों ने पंजीकरण करवाया है उनको चैकअप करने के बाद ही वापस जाएगी। अभिषेक राणा ने कहा कि इस मैगा निशुल्क मैडिकल कैंप में विश्व विख्यात स्पाइन और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राज बहादुर के नेतृत्व में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने रोगियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पीजीआई के चर्म रोग डॉ ए ओ डी हांडा भी अपनी टीम के साथ रोगियों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। और इनमें ए एन टी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल मैडिसन विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम भी शामिल रहीं। वहीं इस मौके पर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने चंडीगढ़ से आए विशेषज्ञ डाक्टरों का आभार व्यक्त किया। वहीं स्थानीय डाक्टरों का भी इस मैडिकल कैंप में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया और साथ ही सिविल अस्पताल अंब की टीम का भी धन्यवाद किया। उन्होंने सर्व कल्याण संस्था के चेयरमैन अभिषेक राणा को सफल आयोजन की बधाई दी और साथ ही इस कैंप को अंब में करने के लिए धन्यवाद किया।