January 26, 2026

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह चरण गंगा स्टेडियम श्री आनंदपुर साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा : मनदीप ढिल्लों एसडीएम

सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को चरण गंगा स्टेडियम श्री आनंदपुर साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियां एवं रिहर्सल 22, 23 जनवरी को तथा फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। यह जानकारी श्री आनंदपुर साहिब के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मनदीप सिंह ढिल्लों ने दी। उन्होंने कहा कि इस बार यह समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर मार्च पास्ट, पीटी शो, परेड निरीक्षण एवं देशभक्ति/सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु जुलूस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है, क्योंकि उन्हीं के कारण हम आजादी की गर्माहट का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं उनके प्रभारी साहबान को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न विभागों की प्रगति दर्शाने वाली एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली झाँकियाँ आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा। इस समारोह में भाग लेने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों एवं आम लोगों को सादर आमंत्रित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *