18 व 19 नवंबर को जवाहर पार्क सुंदरनगर में आयोजित होगा उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस मेला
1 min readसुंदरनगर 08 नवंबर 2024
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि सुंदरनगर में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस मेला 18 व 19 नवंबर को जवाहर पार्क सुंदरनगर में आयोजित किया जाएगा। यह मेला नशा मुक्त सुंदरनगर- स्वस्थ सुंदरनगर थीम पर आधारित होगा।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को संबंधित जिम्मेदारिया सौंपी तथा समय रहते सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। तहसीलदार सुंदरनगर समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सभी विभागों के स्टॉल व प्रदर्शनियां स्थापित की जाएगी जिनके माध्यम से अपने-अपने विभाग की सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न मेडिकल टेस्ट तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और तहसील कल्याण अधिकारी की देखरेख में बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डीएसपी सुंदरनगर की देखरेख में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें खो-खो, कबड्डी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, वॉलीबॉल तथा मैराथन दौड़ शामिल रहेगी। खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर की देखरेख में सांस्कृतिक व फैशन एंड ब्यूटी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक बुराई तथा उनसे बचाव पर ही आधारित रहेगा। साथ ही मेले के दौरान आपदा प्रबंधन व अग्नि शमन विभाग द्वारा बचाव व राहत कार्यों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।