January 26, 2026

बहादुरगढ में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद डा अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहण
बहादुरगढ, आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को जिला मुख्यालय के अलावा बहादुरगढ़ उपमंडल में भी गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उपमंडल स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद डा अरविंद शर्मा परेड का निरीक्षण करते हुए परेड मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा।

एसडीएम अनिल कुमार यादव ने फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। ऐसे में उनको सम्मान के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का भी व्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से प्रस्तुतिकरण किया जाए। उन्होंने आयोजन स्थल पर स्वच्छता व पीने के पानी की व्यवस्था आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम ने फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी का पर्व भव्य व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार नरेंद्र दलाल,बीडीपीओ उमेद सिंह सहित सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *