February 3, 2025

उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की बैठक 31 जुलाई को:एसडीएम मनीषा राणा

1 min read

सचिन सोनी,श्री आनंदपुर साहिब 27 जुलाई ,

श्री आनंदपुर साहिब में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एक विशेष बैठक 31 जुलाई को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय के मीटिंग हॉल में होगी। जिसमें इस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. यह जानकारी देते हुए एसडीएम मनीषा राणा आईएएस ने बताया कि बैठक में समारोह स्थल व कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में शासन से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल मुखिया अपनी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रभावी ढंग से मनाया जा सके. एसडीएम ने कहा कि इस बार हम आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, इसलिए हर वर्ग में इस दिन को मनाने को लेकर खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण एवं पेयजल की सुरक्षा का संदेश देते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाना है। उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी, मार्च पास्ट और पीटी शो करने वाली टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बेहद प्रभावी होगा. 31 जुलाई को बैठक में समारोह की व्यवस्थाओं के लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी तथा समितियों का गठन किया जाएगा।