February 23, 2025

अंबोटा स्कूल में उपमण्डल अधिकारी शशिपाल शर्मा ने फहराया तिरंगा

1 min read

ऊना/सुखविंदर 15 अगस्त:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एस डी एम शशिपाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। पुलिसकर्मियों और स्काउट गाइड ने तिरंगे को गार्ड आफ आनर के साथ सलामी दी। इस दौरान सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा , भारत माता के जयकारे गूंजे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत गया।इस मौके पर एस डी एम शशिपाल शर्मा द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया ‌। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि युवा अपनी शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करते हुए देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा हमारी शक्ति है,जिस देश का युवा स्वस्थ होता है,उस देश को तरक्की की राह पर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से युवा वर्ग नशे में पड़कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहा है। उससे देश का भविष्य नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा नशे की मुक्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए पंचायत स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक एक मुहिम शुरू की जा रही है और इसके लिए घर घर जाकर लोगों को इस बढ़ रहे नशे के खिलाफ स्लोगन प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिससे समाज में जागरूकता हो। इस मौके पर तहसीलदार घनारी शिखा, उत्तराखंड सरकार से सेवानिवृत्त हुए चीफ सेक्रेटरी राकेश शर्मा, समस्त प्रशासनिक अधिकारी, स्कूल स्टाफ व समस्त गांव वासी उपस्थित थे।