February 22, 2025

प्रधानमंत्री ने जो मूलमंत्र दिए हैं, विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ेंगे

1 min read

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित ’परीक्षा पे चर्चा-2025’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं इससे वे बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों से सीधी बातचीत करते हैं और उन्हें बिना तनाव के परीक्षा देने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रधानमंत्री बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों का भी मार्गदर्शन करते हैं ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ देखें ताकि उन पर परीक्षा का दबाव कम हो। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री ने जो मूलमंत्र दिए हैं, विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर आगे बढ़ेंगे।