प्रवक्ताओं की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही बाधित
अजय कुमार, बंगाणा, अटल बिहारी वाजपई कॉलेज बंगाणा में प्रवक्ताओं की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इस कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं को हिंदी विषय पढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले कई महीनों से हिंदी के प्रवक्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ है। इसी के साथ-साथ कॉलेज में बॉटनी व कॉमर्स के प्रवक्ताओं के पद भी रिक्त पड़े हुए हैं।
प्रवक्ताओं की कमी कॉलेज में पढ़ने वाले 910 विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा बन रही है। विद्यार्थियों के अभिभावक व कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी कॉलेज प्रबंधन से इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कॉलेज में प्रवक्ताओं की नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं। बीए प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रवक्ताओं के न होने से पूरा दिन कॉलेज का चक्कर काटने के बाद बैरंग ही घर को वापस लौट रहे हैं। एम ए कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी प्रवक्ताओं की कमी खल रही है। कॉलेज में एडमिशन ले चुके कई विद्यार्थी दूसरे कॉलेज में माइग्रेशन करने के चक्कर में हैं ताकि वह एम ए की पढ़ाई को जारी रख सकें। दूसरी तरफ कॉलेज में लिपिक का एक पद, जे ओ आई टी के दो पद, लाइब्रेरी टेक्नीशियन के दो पद व रिसोर्स पर्सन का एक पद लंबे अरसे से रिक्त चल रहा है। क्लेरिकल स्टाफ के पद रिक्त होने से कॉलेज संचालन की गतिविधियों में रुकावट आ रही है। कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों का आरोप है कि कॉलेज में गर्ल्स कॉमन रूम बनाया गया है लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा इस रूम को खोल नहीं जाता है जिससे कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को इस कॉमन रूम का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य सितेंद्र ठाकुर ने कहा कि कॉलेज में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों की सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। अति शीघ्र प्रोफेसर्स की नियुक्तियां कॉलेज में हो जाएगी।
