लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढ़ाई करें विद्यार्थी : सीटीएम
गांव हसनपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, जिला के सरकारी विद्यालयों में चल रहे प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की श्रृंखला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हसनपुर में रोल मॉडल सेशन आयोजित किया गया। रोल मॉडल सेशन में बतौर मुख्य अतिथि सीटीएम परवेश कादियान ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढाई करने का आह्वान किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य सुनील दत्त ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर सिटी मजिस्ट्रेट परवेश कादियान ने अपने जीवन के अनुभव छात्रों के साथ सांझा करते विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,आज जिला के अनेक युवा शिक्षा,खेल सहित अन्य विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए देश और प्रदेश में जिला व गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों में प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिभा मंथन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का पता लगाने,अपनी रुचि और कौशल आधारित शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि एवं सीटीएम परवेश कादियान से कैरियर से संबंधित सवाल किए,जिसमें अगर आप लोक सेवा में नहीं आते तो आपकी दूसरी योजना क्या थी? और आपने ग्रामीण परिवेश के चलते किस प्रकार चुनौतियों का सामना करना पड़ा, सीटीएम ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत और आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है,जिसे अपनाकर हम सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। प्रतिभा मंथन शिक्षक संजय शर्मा ने प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के बारे में विचार रखे। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता और भाषण की प्रस्तुति देते हुए कला का शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर सरपंच अरुण कुमार,नोडल ऑफिसर डॉ. पूजा नांदल, जितेन्द्र अहलावत, एबीआरसी राकेश कुमार, चिनमोई सहित समस्त स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।
