March 12, 2025

विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर दिन रात मेहनत करें: डॉ वसुदा सूद

1 min read

दौलतपुर चौक, 7 नवंबर( संजीव डोगरा ) : गगरेट उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन डीएसपी अम्ब डॉ वसुधा सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर पुलिस उपमंडल अधिकारी डॉ वसुदा सूद को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत ज्योति प्रचलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ वसुधा सुद ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसको हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करें। विद्यार्थी नशे से दूर रहें, समाज में नशे को रोकने के लिए और समाज में अपराध को रोकने के लिए विद्यार्थी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर शेयर करते हुए कहा कि अगर उनके इर्द-गिर्द नशा बेचता हुआ या करता हुआ पकड़ा जाता है तो तुरंत उन के साथ संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन व समर्पण भाव से देश सेवा करने की ओर प्रेरित किया। इस मौके विद्यालय के स्टाफ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का शिविर में पहुंचने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संजीव, प्रभजोत राणा, मनोज ठाकुर, मीना शर्मा, इंदु बाला, प्रवक्ता जसवीर सिंह, विपिन, अनुज शर्मा, राकेश व सुनील कुमार उपस्थित रहे।