खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर छात्र मानसिक तनाव, मोबाइल लत और नशे के दुष्प्रभावों से रहें दूर: सूर्यवंशी
रजनीश, हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के हिमगिरि छात्रावास में छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ निदेशक प्रोफेसर हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी और कुलसचिव डॉ अर्चना संतोष नानोटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार , संकाय प्रमुख (छात्र कल्याण), डॉ. कुलदीप शर्मा (मुख्य संरक्षक) और विभिन्न छात्रावासों के संरक्षक, छात्रावास प्रबंधक तथा छात्रावास कल्याण समिति की अध्यक्षा आर्या मसूरकर व प्रमुख समन्वयक ( “छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता 2025”) नवजोत सिंह पदाधिकारी छात्र भी मौजूद रहे।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस (टीटी), चेस आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। निदेशक ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से संस्थान के छात्र मानसिक तनाव, मोबाइल की लत और सबसे प्रमुख नशे जैसे दुष्प्रभावों से दूर रहेंगे। उन्होंने छात्रों को यह भी संदेश भी दिया की उन्हें किसी न किसी खेलकूद से जुड़ना चाहिए, ताकि उनका जीवन रोमांचक रहे और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 11 छात्रावासों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी, जिसमें बाल और कन्या खेलकूद दोनों शामिल हैं।
