March 14, 2025

राजकीय उच्च विद्यालय अगमपुर के विद्यार्थियों ने गांव के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया

1 min read

सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब,
सरकारी हाई स्कूल अगमपुर में स्वीप गतिविधियों के तहत मुख्य अध्यापिका रूपिंदरजीत कौर के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोगों को वोट देने के अधिकार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बिना किसी लालच और जाति, धर्म आदि से प्रभावित हुए बिना सही व्यक्ति का चयन करने की प्रेरणा दी। प्रधान शिक्षक ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भजन-कीर्तन कर गांव के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। भारत के नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति का यह व्यक्तिगत कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे ताकि एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि हमें बिना किसी लालच या डर के अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना है और बुद्धिमान उम्मीदवारों को चुनना है जो हमारे क्षेत्र, हमारे पंजाब और देश की प्रगति कर सकें। इस मौके पर अशोक राणा, सीमा राणा, मोनिका, रंजू शर्मा, रिंकू रानी, शाम लता, सरबजीत सिंह, दिनेश कुमार, नरेंद्र वर्मा, प्रवेश सिंह, नंबरदार शाम राणा, राजेश राणा, करनैल सिंह भी मौजूद थे।