टाबर उत्सव के प्रति विद्यार्थियों ने नजर आ रहा है उत्साह : उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सरकारी विद्यार्थियों में मनाये जा रहे टाबर उत्सव के प्रति स्थानीय भिवानी रोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों का विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस उत्सव में विद्यार्थी आधुनिक मूर्ति, शिल्प, क्ले मॉडलिंग, रिलीफ एवं स्कल्पचरल आर्ट, हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे है। यह उत्सव प्रधानाचार्या ओकेश लता चौधरी की देखरेख में जारी है। कार्यशाला में आर्टिस्ट डॉ. पवन भाटिया व उनके सहयोगी अजय राणा द्वारा लाइव मॉडल डेमो से कला को नवीनता प्रदान की जा रही है। आज राम कुमार दहिया ने बच्चों को मेडिटेशन के बारे में बताया और बच्चों को मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डाइट लेक्चरर सुनीता अहलावत, सतीश शर्मा और लेक्चरर उर्मिल, एबीआरसी सुशीला व मोनिका आदि मौजूद रहे। टाबर उत्सव में बच्चों ने पारंपरिक ग्रामीण खेलो में बढ़ चढक़र भाग लिया और सभी बच्चों ने खूब मनोरंजन किया। यह शिविर निशुल्क है।
