December 22, 2025

खाटू श्याम मंदिर डांगरी में सुनाई गई मां शूलिनी की कथा

सोलन, कमल जीत: राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री खाटू श्याम जी मंदिर, डांगरी ( बसाल) में माँ शूलिनी की अल्पज्ञात कथा सुनाई गई और भजन कीर्तन भी किया गया। मां शूलिनी की पावन कथा सूरज शानू जी द्वारा भगतजनों को सुनाई गई। श्री खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी, डांगरी ने इस भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। राम नवमी के पावन दिन पर भारी संख्या में आकर भक्तों ने मां शूलिनी की दिव्य कथा श्रवण की और खाटू श्याम जी और मां शूलिनी देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *