February 23, 2025

पंजाब में स्टोरेज संकट: गेहूं को खुले में स्टोर करने की तैयारी

30 स्थानों पर कवर्ड एरिया प्लिंथ बनाए जाएंगे

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले साल खरीफ सीजन के धान की तरह इस बार रबी सीजन के गेहूं के लिए भी स्टोरेज का संकट गहरा गया है। यही कारण है कि अभी से केंद्र व पंजाब सरकार ने राज्य में स्टोरेज क्षमता बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। चावल की स्टोरेज के चलते प्रदेश के गोदामों में जगह नहीं है, जिसके चलते अब गेहूं को खुले में स्टोर करने की तैयारी की जा रही है। इस काम के लिए अगले महीने से 30 स्थानों पर कवर्ड एरिया प्लिंथ तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए कंपनी फाइनल की जा रही है। पहले केंद्र ने खुले में स्टोरेज पर रोक लगा दी थी। स्टोरेज समस्या को देखते हुए ही केंद्र ने पहले ही गेहूं को खुले में स्टोर करने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद ही फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से टेंडर जारी किए गए हैं। 30 स्थानों पर कवर्ड एरिया प्लिंथ तैयार करने के लिए कंपनियों ने रूचि दिखाई है। इन स्थानों पर कंपनी फाइनल करके अगले माह से कवर्ड एरिया तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

खुले में अस्थायी भंडारण केंद्रों को कवर्ड एंड प्लिंथ यानी सीएपी कहा जाता है। रबी सीजन के लिए आने वाले गेहूं को इन भंडारण में रखा जाएगा। इस अनाज पर बारिश और खराब मौसम का असर पड़ने का जोखिम रहता है, जिसके चलते इसकी मंजूरी नहीं दी जाती है।