4 जनवरी को पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी नेटवर्किंग मीट का आयोजन
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि 4 जनवरी, 2026 को शिमला के पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी नेटवर्किंग मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में महिला उद्यमिता को सशक्त बनाना तथा समावेशी औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों का सशक्तिकरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। महिला नेतृत्व वाले उद्यम रोजगार सृजन, आर्थिक वृद्धि और सामाजिक सशक्तिकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह नेटवर्किंग मीट महिला उद्यमियों के समक्ष आने वाली प्रमुख चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ उनके व्यवसाय के विस्तार, स्थिरता व संस्थागत सहयोग उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित की जा रही है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिला से महिला उद्यमी और उनके समूह भाग लेंगे। यह मंच उन्हें राष्ट्रीय स्तर के इकोसिस्टम भागीदारों, उद्योग विशेषज्ञों, वित्तीय संस्थानों तथा अन्य उद्यमियों के साथ संवाद का अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे जबकि राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशेषज्ञ सत्र, पैनल चर्चा और श्रेष्ठ अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा, जिसमें वित्त तक बेहतर पहुंच, बाजार संपर्क और मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों, क्षेत्रीय विशेषज्ञों, इकोसिस्टम भागीदारों और वित्तीय संस्थानों के बीच प्रत्यक्ष संवाद से सूचना संबंधी दूरी कम होगी, आपसी नेटवर्क मजबूत होंगे और एक सहयोगी उद्यमशील वातावरण विकसित होगा।
इससे महिला नेतृत्व वाले घरेलू स्तर के सूक्ष्म उद्यमों को विस्तार योग्य व्यवसायों में परिवर्तित करने में सहायता मिलेगी तथा हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका और सशक्त होगी।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू महिला उद्यमियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने तथा राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
