December 22, 2025

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव: रविन्दर राव

बैजनाथ, आशुतोष: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रविन्दर राव ने कहा कि लंबे अरसे से उठ रही राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ मेले को खेल मैदान में स्थानांतरण करने कि प्रमुख मांग को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने शिवभक्तजनों कि श्रद्धा और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेले को इंदिरा गांधी खेल मैदान में करवाने का साहसिक निर्णय लिया है। रविन्दर राव ने किशोरी लाल के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि समय कि मांग और मेले को भव्य रूप देने के लिए इस तरह का निर्णय लेना अति आवश्यक था। उन्होंने कहा कि जो श्रदालु शिवरात्रि महोत्स्व में पूजा अर्चना के लिए मंदिर आते थे उन्हें मेले कि जगह छोटी होने कि बजह से लगी दुकानों के चलते काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसके साथ सिविल अस्पताल का मार्ग वाधित होने कि बजह से बीमार नागरिकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। राव ने कहा कि इस बार शिवरात्रि मेले कि भव्य तैयातियों को लेकर विधायक किशोरी लाल द्वारा विभागीय अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। राव ने कहा कि उपमंडल स्तर पर सभी प्रकार कि तैयारीयों को पूरा किया जा चुका है। मेले में देवी देवताओं कि पूजा अर्चना और भव्य शोभायात्रा के साथ बड़ी धूमधाम के साथ शिवरात्रि महापर्व को मनाया जाएगा। राव ने कहा कि खेल मैदान में मेले कि सजावट के लिए वाटरप्रूफ डोम और दुकानदारों के लिए सभी प्रकार कि सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इसके साथ उन्होंने क्षेत्र कि समस्त शिवभक्त शिवरात्रि महापर्व में अपनी श्रद्धा एवं पूजा पाठ कर मेले कि शोभा को बढाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *