April 19, 2025

राज्य स्तरीय संस्कृत गीत गायन, श्लोकोच्चारण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ

1 min read

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी तथा श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय संस्कृत गीत गायन, श्लोकोच्चारण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ० कुलदीपचंद अग्निहोत्री ने पदार्पण किया संस्कृत प्रकोष्ठ के निर्देशक डॉ. चितरंजन सिंह दयाल कौशल जी ने विशिष्ट अतिथि के पद को सुशोभित किया । निर्णायक मंडल को अलंकृत करने के लिए डॉ. विक्रम कुमार विवेकी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ० कृष्णचंद, श्री रामदिया शास्त्री, डॉ. देवी सिंह जी उपस्थित रहे
उन्होंने अपने संबोधन में डाॅ अग्निहोत्री ने कहा- संस्कृत प्राचीन काल से ही अंतरिक्ष की भाषा रही है और वर्तमान में भी अपने ज्ञान विज्ञान से हमें पोषित कर रही है । यह विश्व की एकमात्र ऐसी अमर-भाषा है जो मनुष्य का और देवता का संबंध आध्यामिक, भावनात्मक तत्व से जोड़ती है । प्राचार्या ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि महोदय ने अपने उद्‌बोधन द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजीवन तक हमारी धरा तत्व ऋषि-मुनियों की ऋणी है जिन्होंने हमें संस्कृत में समाहित ज्ञान दिया । संस्कृत पढ़ने वाला विद्यार्थी समाज का अनुशासन दर्पण है,

डॉ० चितरंजन सिंह दयाल ने संस्कृत कार्यक्रमों पर जोर देते हुए आमजन को भी संस्कृत भाषा से जोड़‌ने की बात कही । संस्कृत आयोजनों से संस्कृत भाषा का प्रचार- प्रसार तो होता ही है साथ में समाज भी इस भाषा की महिमा से अवगत होता हैं ।

इस कार्यक्रम में हरियाणा प्राप्त के गुरुकुलों महाविद्यालयों व संस्कृत विद्यापीठों से प्रतिभागियों ने भाग लिया । संस्कृत गीत व श्लोकोच्चारणों से महाविद्यालय प्रांगण गुंजायमान रहा। संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नम्रता आईटीटीआर कुरुक्षेत्र का, द्वितीय स्थान श्याम प्रकाश श्री दि. कृ. कि. सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय अम्बाला छावनी का तथा तृतीय स्थान गोविन्द श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला का रहा व सांत्वना पुरस्कार से साहिल सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सै.-23, चण्डीगढ़को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ० रेणूका ध्यानी, डॉ० सुनील, मिस यामिनी, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा, डॉ० कमलेश, डॉ० जितेन्द्र कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी से कार्यकारी मण्डल तथा सम्मानीय अतिथिगण उपस्थित रहे।