भव्य-दिव्य होगा राज्य स्तरीय हरोली उत्सव
1 min read27, 28, 29 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याएं, माहभर चलेगा ट्रेड फेयर
उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
ऊना, 3 फरवरी। लंबे इंतजार के बाद, राज्य स्तरीय हरोली उत्सव एक बार फिर अपनी पूरी भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। यह उत्सव हरोली क्षेत्र की सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को नई ऊर्जा देने का अवसर होगा। जिला प्रशासन ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसे यादगार बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार कर ली है। इसी क्रम में उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को हरोली के बीडीओ कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कांगड़ मैदान में होगा उत्सव, 27 अप्रैल को शोभायात्रा के साथ शुभारंभ
उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय हरोली उत्सव हरोली के कांगड़ मैदान में पूरे भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के दिशा निर्देशों के अनुरूप इस उत्सव को यादगार और जनसहभागिता से भरपूर आयोजन बनाने पर जोर रहेगा।
27 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा के साथ उत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा। 27, 28 और 29 अप्रैल की सांस्कृतिक संध्याएं इस महोत्सव का आकर्षण होंगी, जहां दिन में स्थानीय शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक समूहों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, संध्या समय स्थानीय कलाकरों व हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ राष्ट्रीय स्तर की दिग्गज हस्तियां अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत करेंगी।
महीनेभर चलेगा ट्रेड फेयर
उपायुक्त ने बताया कि यह उत्सव एक माह तक चलेगा, जिसमें कांगड़ मैदान में पूरे महीनेभर ट्रेड फेयर आयोजित किया जाएगा। इस मेले में प्रदेश और देशभर के स्वयं सहायता समूहों एवं व्यावसायिक संस्थानों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, जिससे स्थानीय उद्यमिता और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
खेलों और रोमांचक गतिविधियों का होगा आयोजन
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं बड़े स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, साहसिक मनोरंजन गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें हॉट एयर बैलूनिंग सहित अन्य रोमांचक गतिविधियां शामिल रहेंगी
विभिन्न आकर्षणों से सजेगा मेला
उत्सव में पशु मेला, डॉग शो और बेबी शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
सफल आयोजन के लिए बनाई समितियां
उपायुक्त ने बताया कि उत्सव की तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अलग-अलग समितियों को सौंपी गई है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्सव आयोजन की लेआउट योजना जल्द से जल्द तैयार की जाए और संबंधित टेंडर प्रक्रियाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए।
बैठक में एसडीएम हरोली विशाल ठाकुर ने आश्वस्त किया कि उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला और हरोली उपमंडल कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों के साथ उत्सव आयोजन को लेकर कांगड़ मैदान का निरीक्षण किया।