प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए चला रही है विभिन्न योजनाएं : नीलम अहलावत
1 min read️ महिलाओं और लड़कियों को आत्मरक्षा तथा महिला किसान को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित संवाद भवन में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में चेयरमैन को-आपरेटिव बैंक झज्जर नीलम अहलावत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास झज्जर उर्मिल सिवाच द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में चेयरमैन को-आपरेटिव बैंक झज्जर नीलम अहलावत ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से लगभग 1500 महिलाओं को ज्वाईंट लाईबलटी ग्रुप बनवा कर घर पर रहकर छोटे-छोटे कार्य करने के लिए 50-50 हजार रुपए का प्रत्येक महिला को ऋण उपलब्ध करवाकर महिलाओं के लिए घरेलू उद्योगों जैसे की पशुपालन, कपड़े की दुकान, चूड़ियों की दुकान, अचार आदि डालने बारे महिलाओं व लड़कियों के सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया हैं। कार्यक्रम में डा. रीना हुड्डा ने पीसीओडी बीमारी से बचाव व समाधान के तौर तरीकों के संबंध में जानकारी साझा की। जिला बाल संरक्षण अधिकारी विकास ने महिला उत्पीडऩ से संबंधित कानूनों की जानकारी तथा जिला बाल संरक्षण कार्यालय से आए कानून संरक्षण अधिकारी विकास ने बच्चों की सुरक्षा एवं बाल मजदूरी के बारे में बताया।
इस अवसर पर ज्योति, सुमन यादव, कविता नर्सिंग ने महिला सशक्तिकरण के लिए जिला केन्द्र कार्यशाला में हिस्सा लिया व अपने विचार उपस्थित महिलाओं व लड़कियों के मध्य रखे तथा प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में योगा के महत्व पर विचार रखें।