January 25, 2026

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित कर रही

मंडी ज़िला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित कर रही है। राहत दल ने सराज विधानसभा क्षेत्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बगस्याड़ और शरण गाँव का बीते कल दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की।

स्थानीय प्रशासन एवं अन्य टीमों के समन्वित प्रयासों से आईटीआई से मलबा पूरी तरह हटाने के अतिरिक्त टूटी हुई दीवार की मरम्मत कर दी गई है। शरण जाने वाले रास्ते से मलबा साफ़ कर दिया गया है। बिजली एवं पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। शरण गाँव के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बगस्याड़ में आपात आश्रय शिविर स्थापित किया गया है।

राहत कार्यों में जुटे ज़िला प्रशासन, राहत दल की टीमों एवं स्थानीय लोगों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *