July 23, 2025

किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी को मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी

1 min read

ग्राम पंचायत दिग्गल व बधोखरी में किए 1.55 करोड़ के लोकार्पण

कमल जीत, सोलन , अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और पशुपालकों की आर्थिकी को मज़बूत बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिग्गल में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत दिग्गल में 31.41 लाख रुपए की लागत से निर्मित ‘चम्बे-की-बांय’ सम्पर्क मार्ग, 12.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित गांव देवराजा पंदल सम्पर्क मार्ग, ग्राम पंचायत दिग्गल में, 32.17 लाख रुपए से निर्मित भलसी सम्पर्क मार्ग, 54.55 लाख रुपए से निर्मित हरिजन बस्ती बनेड़ से दिग्गल धर्माणा सर्म्पक मार्ग, 23.14 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु औषाधालय तथा ग्राम पंचायत बधोखरी के पन्दल गांव में 24.85 लाख रुपए से निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया। उन्होंने दिग्गल में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले खेल मैदान का शिलान्यास भी किया।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में किसानों व पशुपालकों की आय में बढ़ौतरी के लिए सकारात्मक पहल की है। उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए गेहूं, मक्की व हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 45 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के मूल्य को 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए प्रति लीटर किया गया है। इससे किसान एवं पशुपालक व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। डॉ वाई.एस.परमार विद्यार्थी ऋण योजना भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना के तहत एक प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह योजना मेधावी छात्रों को उच्चतम स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र विद्यार्थियों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।
संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तहत 9 करोड़ 98 लाख 46 हजार रुपए की योजनाएं स्वीकृत हुई है। इसमें सलोग बुघार में उठाऊ सिंचाई योजना के लिए लगभग 1.76 करोड़ रुपए, ग्राम पंचायत मान के खटेटा जोड़ी गांव में उठाऊ सिंचाई योजना के लिए लगभग 3.37 करोड़ रुपए तथा रामशहर तहसील के चमदार गांव में उठाऊ पेयजल योजना के लिए लगभग 4.84 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति की गई है।
विधायक ने कहा कि जगेड़ से आस-पास के गांव में उठाऊ सिंचाई योजना के लिए लगभग 1.24 करोड़ रुपए, उखू और दभरोटा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 66.91 लाख रुपए, क्यारी कूसरी, एस.सी. बस्ती तथा भयूखरी गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 21.33 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत मनलोग कलां तथा आस-पास के गांव में उठाऊ पेयजल योजना के लिए लगभग 2.59 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इससे शीघ्र ही लोगों को पेयजल व सिंचाई सुविधा मिलनी आरम्भ हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत ग्राम पंचायत लग दा घाट के ओखू गांव में लगभग 1.96 करोड़ रुपए से उठाऊ सिंचाई योजना तथा मनलोग कलां में लगभग 1.35 करोड़ रुपए की उठाऊ सिंचाई योजना के रखरखाव का कार्य पूर्ण हो चुका है।
संजय अवस्थी ने कहा कि दिग्गल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कामल में सामुदायिक सभागार निर्माण के रखरखाव के लिए 02 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने दिग्गल से पिपलूवाला गांव के सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए 1.25 लाख रुपए तथा जाबल में मोक्षधाम में पानी की टैंकी व शैड निर्माण के लिए 02 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिग्गल में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत आंवला का पौधा रोपित किया और सभी से पौधे लगाने की अपील की।
विधायक को कामल गांव के निवासी हेत सिंह और उनकी धर्मपत्नी रामेश्वरी देवी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50 हज़ार रुपए का चेक भेंट किया।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन कौशल, ग्राम पंचायत चमदार के प्रधान कर्म चन्द, ग्राम पंचायत मान के प्रधान सुरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत पंदल के उप प्रधान रणजीत सिंह, ग्राम पंचायत दिग्गल के पूर्व उप प्रधान प्रेम दास, ग्राम पंचायत दिग्गल की वार्ड सदस्य रीता देवी, युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कुमार विक्की, कांग्रेस पार्टी के रमेश ठाकुर, हेत राम, सनी सहोता, ज्वाला दास, प्रताप सिंह, संजीव, रवि कौशल, अजय कौशल, दिनेश शर्मा, अनूप शर्मा, महिला मंडल लूना के सदस्य, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ राज कुमार, उपनिदेशक पशु पालन विभाग डॉ. विवेक लम्बा, ज़िला आयुष अधिकारी डॉ निशा शर्मा, ज़िला खेल अधिकारी भूपेंद्र वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ नियोन धैर्य शर्मा, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधीशाषी अभियन्ता देवेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता नालागढ़ परबर सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता नालागढ़ ईश्वर चन्द शर्मा, तहसीलदार रामशहर राजेन्द्र ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिग्गल के प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।