December 21, 2025

कबड्‌डी प्लेयर राणा बलाचौरिया हत्याकांड पर एसएसपी ने शूटरों को लेकर किए बड़े खुलासे

चंडीगढ़, पंजाब के मोहाली में टूर्नामेंट के दौरान कत्ल किए गए कबड्‌डी प्लेयर व प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया को लेकर मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि अमृतसर के आदित्य और करण ने राणा को गोलियां मारीं है।

एसएसपी ने कहा कि कबड्‌डी प्लेयर व प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का संबंध गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जोड़ा जाता है। उसकी बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल से रंजिश चल रही थी। लक्की पटियाल और उससे जुड़े डोनी बल के कहने पर ही राणा की हत्या की गई। उसी ने यह शूटर भेजे थे। एसएसपी ने कहा- इसमें हमने 2 शूटर की पहचान कर ली है। एक शूटर आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक है, दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं। दोनों ने ही गोलियां चलाई हैं। तीसरे शूटर के बारे में पता चला है लेकिन अभी उसके बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता है।

एसएसपी ने कहा कि आदित्य कपूर और करण पाठक, दोनों शूटर डोनी बल के गैंग से जुड़े हैं। आदित्य पर 15 केस दर्ज हैं जबकि करण पर भी 2 केस दर्ज हैं। उनका पूरा रिकॉर्ड निकलवा लिया गया है। कत्ल के बाद जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में भी इनका नाम था। एसएसपी ने कहा- इस हत्याकांड से जुड़े लोगों का सीधे तौर पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से कोई संबंध नहीं है। ऐसा लगता है कि इसे सेंशेनलाइज करने और जस्टिफाई करने के लिए मूसेवाला का नाम लिया गया है। एसएसपी ने कहा- यह हत्या कबड्‌डी को कंट्रोल या डोमिनेंट करने के मकसद से की गई है। राणा बलाचौरिया कबड्‌डी के फील्ड में बड़ा नाम था। गैंगस्टरों की कोशिश होती है कि वह जहां एक्टिव हैं, वहां डोमिनेंट कर सकें।

बता दें कि राणा की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात शूटर दविंदर बंबीहा की गैंग ने ली है। जिसे अब आर्मेनिया बैठा गैंगस्टर लक्की पटियाल चला रहा है। बंबीहा गैंग का कहना है कि राणा को मारकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया गया। राणा ने मूसेवाला के कातिलों के ठहरने का इंतजाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *