December 21, 2025

कुथाह में आपदा प्रभावितों के लिए लगाया गया विशेष चिकित्सा शिविर

162 मरीजों की स्वास्थ्य जांच, मुफ्त आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण, रक्तचाप व मधुमेह की भी जांच

मंडी, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुंगधार के कुथाह गांव में आज आयुष विभाग मंडी द्वारा एक दिवसीय मल्टी स्पेशियलिटी आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 162 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें रोगानुसार निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध कराई गईं।

शिविर का शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेश कुमार कालिया द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को दूषित जल से उत्पन्न होने वाले रोगों के प्रति जागरूक किया तथा उनसे बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। शिविर के दौरान नागरिकों के रक्तचाप, मधुमेह तथा खून की जांच भी की गई।

इस विशेष शिविर का आयोजन उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी चैलचौक डॉ सुखदेव के मार्गदर्शन में किया गया। आपदा के इस कठिन समय में शिविर का आयोजन क्षेत्रीय लोगों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ।

शिविर में डॉ संजीव कोंडल, डॉ भारतेंदु, डॉ विकास, डॉ शिवानी, डॉ अनामिका, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी विनोद कुमार, प्रेम सिंह, सुरेंद्र कुमार एवं जयपाल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर से लाभान्वित नागरिकों ने आयुष विभाग का आभार व्यक्त किया और इस आपदा की घड़ी में चिकित्सा सहायता सहायता उपलब्ध कराने के लिए विभाग का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *