November 8, 2024

जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व : एडीसी सलोनी शर्मा

1 min read

संवाद भवन में स्वच्छ भारत मिशन के संकल्पों को लेकर मातनहेल खंड के सरपंच,ग्राम सचिव और स्वच्छाग्रही को दिया गया प्रशिक्षण

जिला मुख्यालय स्थित संवाद भवन में डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन और एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन और नौ संकल्पों को लेकर चल रहे सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंचों,स्वच्छाग्रही और ग्राम सचिवों को स्वच्छता मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए स्वच्छता अपनाने पर बल दिया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम के पांचवे दिन मातनहेल खंड के प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनरों ने स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों से अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि झज्जर जिला में स्वच्छ भारत मिशन और नौ संकल्पों के बारे में सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जिसमें जिले की सभी 250 पंचायतों के सरपंच, स्वच्छा ग्राही, लगभग 200 ग्राम सचिव को कवर किया जा रहा है। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी की तरफ से मास्टर ट्रेनर सुशीला और ललिता राठी के अलावा डीपीएम भी प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी प्रदान कर रही हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन योजना, प्लास्टिक कचरा से जुड़ी जानकारी ,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज -दो में संस्थागत प्रबंधन , शौचालयों का नवीनीकरण,अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन योजना, प्लास्टिक कचरा, कीचड़ तथा गंदे पानी की निकासी तथा प्रबंधन से अवगत कराया।
इस बीच डीपीएम मीनू रानी ने बताया कि सरकार ने ग्राम पंचायतों को 9 संकल्पना पर कार्य करने का लक्ष्य दिया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत को पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए हम किस तरीके से योजना बना सकते हैं। किस प्रकार से उसे सफल बना सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वो किस प्रकार अपने गांव के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अपने गांव के गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक लाभ पहुंचा सकते हैं। ग्राम स्वच्छता कार्य योजना के जरिए अपने गांव को बेहतर सुविधा प्रदान करवा सकते हैं और उसमे सुधार ला सकते हैं। इस बीच ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों,ग्राम सचिवों ने कार्यशाला से जुड़े सवाल पूछे तथा अपने संदेह को दूर करके जानकारी प्राप्त की।