December 22, 2025

सोनाक्षी राणा ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक : दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी की छात्रा प्रज्ञा शर्मा के बाद अंडर–19 कैटेगरी में सोनाक्षी राणा ने भी भारोतोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।भारोतोलन की कोच रजनी वाला ने बताया की मरवाड़ी स्कूल की खिलाड़ी छात्रा प्रज्ञा शर्मा वासी अंबोटा ने भारोतोलन के 76 कि.ग्रा. वर्ग में और सोनाक्षी राणा वासी पिरथीपुर ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया है। दो कांस्य पदक हिमाचल की झोली में आने के उपरांत स्कूल प्रधानाचार्य निशा संदल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि स्कूल छात्रा प्रज्ञा शर्मा एवम सोनाक्षी राणा ने दो कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया है जो जिला ऊना के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा शर्मा और सोनाक्षी राणा ने हिप्र की टीम का हिस्सा रहते हुए पिछले काफी समय से अपने कोच रजनी वाला के मार्गदर्शन में कड़ा अभ्यास किया और उसी मेहनत के बूते पर दो कांस्य पदक हासिल किये। इस मौके पर सहायक कोच मीनाक्षी शर्मा, टीम इंचार्ज शिवेंद्र जम्बाल व डी.पी.ई. रणेश कंवर सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *