November 23, 2024

नगर पालिका व नगर परिषद में लगे समाधान शिविर

1 min read

शिकायतों का जल्द समाधान सरकार व जिला प्रशासन का लक्ष्य : महावीर प्रसाद

नारनौल, 23 अक्टूबर। हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज जिला की सभी नगर पालिका व नगर परिषद में आम नागरिकों की शिकायतें सुनी गई। इस दौरान जिला के सभी शहरों में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई।
नगर परिषद नारनौल के कार्यालय में जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। इसके अलावा सभी नगर पालिकाओं में भी संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों की शिकायतें सुनी।
जनसुनवाई के दौरान डीएमसी ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करना सरकार व जिला प्रशासन का लक्ष्य है। इन समाधान शिवरों में नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई शुरू की जाती है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद व नगर पालिकाओं में हर रोज कार्य दिवस पर सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक प्रॉपर्टी आईडी सहित विभिन्न शिकायतें सुनी जा रही हैं।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि शहरों में लगने वाले इन समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का निपटान करवाएं। सभी अधिकारी इस दौरान मौके पर ही मौजूद रहेंगे तथा नागरिकों की शिकायतें सुनी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज नारनौल नगरपरिषद में 6, महेंद्रगढ़ नगर पालिका में 14 शिकायतें प्राप्त हुई। अटेली, नांगल चौधरी व कनीना नगर पालिका में कोई शिकायत नहीं आई।