February 24, 2025

जिला महेंद्रगढ़ में सभी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा

मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में सभी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थी। जिला में आज कुल 20 नागरिकों ने शिकायतें रखीं।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि इन समाधान शिविरों के माध्यम से लोग आसानी से यहां आकर अपनी समस्या का समाधान करवा रहे हैं। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा के निर्देश अनुसार जिला व उपमंडल स्तर पर लग रहे समाधान शिविर लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। लोग समाधान शिविर में अपनी शिकायत रखकर आसानी से समाधान करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन समाधान शिविरों से जहां एक और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटान हो रहा है वहीं दूसरी ओर आमजन के समय की भी बचत हो रही है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश संबंधित प्रार्थी की समस्या का हल करने में समय लग रहा है तो उसे भी उस बारे में भी अवगत कराया जा रहा है।