December 22, 2025

सोलन शायरी पुलिस ने 120 बोतल देसी दारू बरामद की

कमल जीत, सोलन: दिनांक 2/3-02-2025 की रात्रि को जब पुलिस थाना सायरी की पुलिस टीम कुफटु सडक पर मुकाम तक्षशिला स्कूल के समीप नाकाबन्दी पर मौजूद थी तो उसी समय एक अल्टो कार के-10 न० एच०पी०-11बी-2540 कुफटु की तरफ से आई जिसे नाकाबन्दी टीम द्वारा चैकिंग हेतू रोका गया। चैकिंग के दौरान उक्त कार की डिग्गी से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब की 10 पेटियां (120 बोतले देसी शराब) bramd की गई जिस बारा कार चालक कोई भी लाईसेंस / परमिट/वैध कागजात पुलिस पेश न कर सका जिस पर पुलिस थाना सायरी में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया इस अभियोग अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त अल्टो कार न० एच०पी०-11बी-2540 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी कार चालक प्रकाश चन्द पुत्र श्री गोविन्द राम ठाकुर निवासी गाँव बपडॉन डाकखाना सुजैला तहसील अर्की जिला सोलन को बी०एन०एस०एस०, 2023 के प्रावधानों के अनुसार धार 35(3) BNSS के तहत पाबन्द किया गया मामले में जांच जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *