मेरी माटी मेरा देश के तहत गांव समलाडा में कृष्णा द्वारा एकत्रित की गई मिट्टी
अजय कुमार,बंगाणा, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा बंगाणा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जसाना के गांव समलाडा में मेरी माटी मेरा देश अभियान वीरों का नमन माटी को वन्दन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत चरण दो के अंतर्गत घर घर से मिट्टी लेने का कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत कृष्ण जन्माष्टमी के सुअवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों ने कृष्णा द्वारा एकत्रित की गई मिट्टी को एकत्रित किया । नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पहले गांव से मिट्टी ली गयी अब हर घर से चुटकी भर मिट्टी ली जा रही है बाद में इस मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा व इस मिट्टी से दिल्ली में शहीदों के सम्मान के लिए देश के शहीदों के नाम से एक विशाल वाटिका बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवी अक्षय शर्मा, ऋषभ चौधरी व ग्राम वासी उपस्थित रहे। स्वयंसेवी अक्षय ने बताया कि हम विभिन्न ग्रामपंचतों से मिट्टी एकत्रित कर चुके हैं व अभी हम चरण दो के अंतर्गत हर घर से मिट्टी एकत्रित करेंगे। व इसको कार्यालय इकट्ठा करके दिल्ली भेजा जाएगा। स्वयंसेवियों ने गाँव मे घरों में जाकर नन्हे कृष्णा द्वारा एकत्रित की गई मिट्टी को कलश में डाला।
