March 15, 2025

शिवालिक एवेन्यू की समस्याओं को लेकर समाजसेवियों ने नगर परिषद प्रधान को दिया मांग पत्र

1 min read

संदीप गिल, नंगल, नंगल की वरिष्ट व वशिष्ठ बन्धुओं की एक टोली ने अपने समाज सेवी व जनहित कार्यों एवं मुद्दों को सबंधित मंच, सबंधित विभागों अथवा अधिकारियों एवं प्राधिकारियों के समक्ष रखने के क्रम में शिवालिक एवेन्यू नया नंगल रिहाइशी कॉलोनी में रह रहे नागरिकों को पेश आ रही कुछ असुविधाओं एवं परेशानियों के मद्धेनज़र स्थानीय नगर कौंसिल नंगल के अध्यक्ष संजय साहनी से मुलाकात की। इं. कृष्ण कान्त सूद की अगुवाई में की गई इस विशेष बैठक में उन्होंने शिवालिक एवेन्यू नया नंगल के 74 निवासियों द्वारा हस्ताक्षरित एक माँग पत्र नगर कौंसिल नंगल के अध्यक्ष को दिया जिसमें शिवालिक एवेन्यू नया नंगल की कॉलोनी में मुख्यता दोषपूर्ण जल आपूर्ति की समस्या के जल्द-से-जल्द समाधान हेतु भू-जल की बजाये नंगल से होकर बह रहे सतलुज दरिया के पानी से जल आपूर्ति करने की गुहार लगाई गई है। टोली के शिष्टमंडल में इं. कृष्‍ण कान्‍त सूद के साथ प्रोफेसर प्रमोद मदान, राम जी दास, प्रमोद शर्मा, कैप्टन सरदारी लाल शामिल हुए। इस मौके पर कौंसिल के अध्यक्ष संजय साहनी के साथ सबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। पंजाबी भाषा में सौंपे गए इस माँग पत्र में दर्शाई गईं अन्य माँगे इस प्रकार हैं- शिवालिक एवेन्यू के खूनी चौराहे के नाम से मशहूर राजमार्ग के चौराहे पर अंडरपास बनाने का मुद्दा- खूनी चौक के नाम से मशहूर शिवालिक एवेन्यू के चौराहे पर अंडरपास बनाने का मुद्दा संबंधित मंत्रालय या विभाग के समक्ष उठाया जाए ताकि पास के हाईवे पर फ्लाईओवर बनने से वाहनों की गति पहले से तेज होने से शिवालिक एवेन्यू के निवासियों और अन्य लोगों को हर समय भय से मुक्ति मिल सकेगी।

नया नंगल के रिहायशी इलाके शिवालिक एवेन्यू में भूजल के माध्यम से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। गौरतलब है कि केमिकल युक्त यह भारी पानी पीने योग्य नहीं है, इसलिए इसे आरओ या अन्य प्यूरीफायर से फिल्टर करना पड़ता है और फिर भी यहां के निवासियों को समय-समय पर कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। घरेलू बर्तन सफेद रहते हैं और कुछ दिनों तक उपयोग में न आने के कारण घरों में पाइप और नालियां बंद होने का डर रहता है। अनुरोध किया गया कि नंगल के रिहायशी इलाके शिवालिक एवेन्यू में पीने के पानी की आपूर्ति भूजल के बजाय शहर से होकर बहने वाली सतलुज नदी के पानी से की जाए।
शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में पैदल चलने के लिए पेवर-ट्रैक की मरम्मत और पुनः समतलीकरण की आवश्यकता है;
पार्क में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर देशभक्ति या लोकगीत बजाए जाने चाहिए ताकि नागरिकों के मन में राष्ट्र-प्रेम और समुदाय की भावना निरंतर जागृत रहे।
लोगों से पार्क में गंदगी न फैलाने और फूल न तोड़ने के लिए साइनबोर्ड लगाना।
शिवालिक एवेन्यू फेज-1बी की मुख्य सड़क पर रेडीमेड कंक्रीट की कुर्सियां ​​लगी हुई हैं, लेकिन बारिश और धूप से बचने के लिए मार्केट के पास केवल एक ही रेन-शेल्टर है। इस सड़क पर पैदल यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए कम से कम दो और रेन-शेल्टर बनाए जाएं।