March 15, 2025

समाज सेवी संस्था ने लगाया 35वां रक्तदान शिविर

टाईडी एंड सोबर टुमारो फाउंडेशन ब्लड बैंक की कमी

सुखविंद्र, गगरेट, जनहित में कार्य कर रही संस्था टाईडी एंड सोबर टुमारो फाउंडेशन ने 35 वां ब्लड डोनेशन कैंप आज 12 अगस्त को गुरु रविदास सभा चलेट में लगाया। इस रक्तदान शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के संस्थापक सुरेश भारद्वाज ने बताया कि वे हर तीन माह उपरांत रक्तदान शिविर लगाते हैं।

इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर ग्रुप बना कर आम लोगों की मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ब्लड बैंक की कमी है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को बाहर के राज्यों में ब्लड लेने जाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र में एक ब्लड बैंक की स्थापना की जाए जिससे की आम जनता को सुविधा मिले।

उन्होंने बताया कि आज ऊना ब्लड बैंक की टीम ने अपनी देखरेख में यह रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्त दान शिविर में एक मात्र महिला ने रक्त दान किया। श्वेता, गगन, कुलदीप, अश्वनी, सुनील, राजीव, मनोज, विजय, विनोद, अक्षय, बृज लाल , अम्बरीश, बांटू, विकास, पंकज, अशोक, अक्षय, सर्वजीत, अरविंद , राजेश कुमार, राजेश परमार, आदि ने रक्त दान किया।