सैंट्रो कार में 28 पेटी शराब सहित तडक़े 5 बजे पकड़ा तस्कर
1 min read
जवाली, शिबू ठाकुर: जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा माफिया पर लगातार लगाम कसने की कोशिश की जा रही है, लेकिन माफिया मानने का नाम नहीं ले रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजीव धामी के नेतृत्व में जवाली-कुठेड़ मार्ग पर घमीरतल पुल के पास सुबह पांच बजे एक सेंट्रो कार (एचपी 54ए-4189) से 28 पेटी देशी संतरा शराब पकड़ी है तथा इस संदर्भ में रणवीर सिंह उर्फ मिंटू नवासी पत्तन जवाली के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शराब व कार को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।