पावन स्वरूपों के मामले में एसजीपीसी दफ्तर पहुंची एसआईटी
चंडीगढ़ दफ्तर भी पहुंच रहे अधिकारी
चंडीगढ़ , श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पावन स्वरूपों के गुम होने के मामले में जांच अब एसआईटी द्वारा तेज कर दी गई है। इसके बाद एसआईटी द्वारा अमृतसर से चंडीगढ़ तक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एसआईटी अमृतसर के एसजीपीसी दफ्तर पहुंची जहां पावन स्वरूपों के रिकॉर्ड हासिल किए जाएंगे।
यह भी बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-5 में स्थित एसजीपीसी दफ्तर में एसआईटी पहुंचेगी और पावन स्वरूपों के मामले की जांच करेगी। गौरतलब है कि श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने एसजीपीसी को एसआईटी के साथ सहयोग करने का आदेश दिया है।
गड़गज ने कहा था कि भले ही एसजीपीसी के अधिकार क्षेत्र में खालसा पंथ ने कभी भी सरकार की दखल-अंदजी सहन नहीं की क्योंकि यह सिखों की चुनी हुई प्रतिनिधि और केंद्रीय संस्था है। परन्तु मौजूदा चल रहे पावन स्वरूपों के मामले में कुछ लोगों द्वारा संगत में पैदा की जा रही दुविधाओं के कारण पंथ के बड़े हितों के मद्देनजर कमेटी 328 पावन स्वरूपों के मामले में सरकार से उपयुक्त सहयोग करे।
