September 16, 2024

सिंगापुर की आने वाले वर्षों में भारत में बड़ा निवेश करने की योजना: पीयूष गोयल

सिंगापुर भारत में अब तक लगभग 150 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है

नयी दिल्ली: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सिंगापुर भारत में अबतक लगभग 150 अरब डॉलर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपये) का निवेश कर चुका है और यह देश आने वाले वर्षों में उस राशि का संभवत: पांच गुना निवेश करने को तैयार है। गोयल ने यह भी कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय समूह ईएफटीए ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत भारत को अगले 15 साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता मिली है। उन्होंने यहां राज्यों के उद्योग मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये निवेश राज्यों में आएंगे और उन्हें इसका लाभ उठाना है। गोयल ने कहा, ‘‘आज दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है। हर कोई भारत आना चाहता है। सिंगापुर पहले ही भारत में लगभग 150 अरब डालर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपये) का निवेश कर चुका है। वे आने वाले वर्षों में उस राशि का संभवत: पांच गुना निवेश करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्यों को मानसिकता बदलनी होगी, अनुपालन बोझ कम करना होगा और कानूनों को अपराधमुक्त करना होगा। इन निवेशों को आकर्षित करने के लिए चीजों को अनुकूल बनाने की जरूरत है। गोयल ने कहा, ‘‘सभी निवेशक भारत की ओर देख रहे हैं…केंद्र आपकी सहायता के लिए वहां मौजूद है। हम राज्यों के बीच भेदभाव नहीं करते…हम 12 औद्योगिक टाउनशिप स्थापित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *