कुहा देवी मंदिर में 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
दौलतपुर चौक, 21 अक्तूबर ( संजीव डोगरा): गगरेट विधानसभा क्षेत्र के कुहा देवी मंदिर में 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया की दौलतपुर चौक के कुहा देवी मंदिर में 30 अक्तूबर -5 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में कथावाचक त्रिदंडी स्वामी श्री मद्भक्ति प्रसाद गिरी जी महाराज दंगडी मठ वाले प्रवचनों की प्रतिदिन अमृत वर्षा करेंगे। उन्होंने बताया की कथा से पूर्व 29 अक्तूबर को कुहा देवी मंदिर से भव्य शोभा निकली जा रही है वही इस मौके पर 6 नवंबर को कुहा देवी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जा रही है।
