शिव मंदिर जराश में शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि

शिव मंदिर जराश में शिवरात्रि पर भगतों की सुबह से ही लाईन लगी रही यहां बड़ी धूमधाम मनाया गया जिसमें शिव के मंदिर में कीर्तन और भजन किया जिसकी जानकारी वार्ड र्मेंबर चंद्रकला ने मीडिया को दी । उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही लोग मंदिर में आ रहे हैं और पूजा अर्चना करने के बाद शिव का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस मंदिर के प्रति लोगों में बहुत आस्था है जो कि कल यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें रविंद्र मदन सिंह सुरेश कौशिक शुभम लकी विशाल तनु अरुण सभी लोग उपस्थित रहे।