January 26, 2026

शिवानी ने मंडी में हुए “स्टेट लेवल कला उत्सव” में इंडिजिनियस टॉयज मेकिंग में पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया

अजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाना के रा वा मा पाठशाला जटहेड़ी की दसवीं की छात्रा शिवानी ने मंडी में हुए “स्टेट लेवल कला उत्सव” में इंडिजिनियस टॉयज मेकिंग में पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह पूरे स्कूल और क्षेत्र के लिए हर्ष और गर्व का विषय है। साधारण परिवार और ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाली शिवानी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कला अध्यापक श्री पंकज कुमार और अन्य अध्यापकों के मार्ग दर्शन और सहयोग को दिया। हुनर,कौशल और प्रतिभा को सही अवसर और प्रेरणा मिलें तो सफलता जरूर प्राप्त होती है। पूरे स्कूल स्टाफ ने शिवानी की इस उपलब्धि पर उसे हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *