शिव पुराण शिव महापुराण साक्षात शिव का ही रूप: गणेश दत्त शास्त्री
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक : अम्बोआ गांव के हरि ओम शिव मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के छठे दिन वीरवार को कथावाचक गणेश दत्त शास्त्री ने कहा कि शिव महापुराण साक्षात शिव का ही रूप है । जो मनुष्य निष्काम भाव से श्री शिव महापुराण कथा सुनता है उसके जीवन की व्यथा मिट जाती है एवं सब दुख दूर हो जाते हैं । उन्होंने कहा कि शिव कथा जीवन को जीना सिखाती है तथा सच्ची श्रद्धा, सच्ची निष्ठा और समर्पण भाव से शिव महापुराण कथा सुनने से आत्मा को मुक्ति मिलती है । उन्होंने कहा कि शिव कल्याण के देवता हैं और आंकड़ा, धतूरा, बिल्ब पत्र, रुद्राक्ष, महाभस्म शिवजी को चढ़ाने से शंकर भगवान शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं एवं मनोवांछित फल प्रदान करते हैं । इस अवसर पर काफी तादाद में भक्तजन उपस्थित रहे ।