February 23, 2025

जदारी में जाइका प्रोजेक्ट के तहत शेप कार्यक्रम का जाइका प्रोजेक्ट के तहत शेप शिविर आयोजित

सोलन….. कमल जीत

जाइका प्रोजेक्ट के तहत जदारी ध्याडी धाली के किसानों को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शेप गतिविधियों के माध्यम से किसानों ने पहले मार्केट का सर्वे किया जिसमें विभिन्न प्रकार की फसलों पर चर्चा की गई चर्चा के दौरान फैसला लिया गया था कि प्रोजेक्ट के तहत आने वाले किसानों ने मटर की फसल को चुना था मटर की फसल में आने वाली पाउडरी की समस्या के बारे में खंड परियोजना समन्वयक डॉ अरुण शर्मा ने किसानों को विस्तार पूर्वक उसके बारे में बताया गांव के प्रोग्रेसिव किसान द्वारा सभी किसानों को मटर के खेत मे ले जाकर मौके पर उनकी शंकाओं का निवारण भी किया और पाउडरी की समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की इस शिविर में शेप कमेटी के सदस्यों सहित गांव के किसान भी उपस्थित रहे इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लघुधारक बागवानी सशक्तिकरण व प्रोत्साहन रहता है जिसको हम बाजार उनमुख कृषि कहते है जिसका अर्थ है बाजार के अनुसार कृषि फसल का उत्पादन करना आज के दौर में किसानों को खेती का तरीका भी मार्किट के आधार पर निर्धारित करना होगा ताकि किसान को अपनी फसल का मार्किट में अच्छा दाम मिल सके वो तभी हो सकता है जब हम बाजार की मांग के अनुसार फसल को तैयार कर पाएंगे इस अवसर पर राधा कृष्ण कृषक विकास समिति के अध्यक्ष प्रधुम्न ठाकुर , सचिव रमेश ठाकुर, मोनिका, सुमन शर्मा, रामस्वरूप ठाकुर, भुवनेश मेहता, बालकिशन मेहता सहित अभी कमेटी सदस्य व गांव के किसान भी उपस्थित रहे