शहीद गगन सिंह युवा मण्डल ने किया पौधरोपण
मोहित कांडा, हमीरपुर, वीर गगन सिंह युवा मण्डल लाहलड़ी ने हथली खड्ड स्थित मोक्षधाम में रविवार को पौधा रोपण किया। जिसके लिए श्मशानघाट में उगी भांग व जंगली जड़ी बूटियों को काट कर साफ़- सफाई की। शहीद वीर गगन सिंह युवा मण्डल ने दर्जनों औषधीय, छायादार, आरनामेंटल व फलदार पौधे रोपित किए। ये सभी पौधे समाजसेवी पूर्व सूबेदार अनिल कुमार ने निःशुल्क भेंट किए। अनिल कुमार ने बताया कि पौधारोपण का काम भविष्य में भी जारी रहेगा , ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके तथा रोपित किए गए सभी पौधों का रखरखाव भी समय-समय पर युवक मंडल करता रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय किसान समूह के प्रधान परविन्द्र सिंह,तारा चंद, संजीव पटियाल संजू , दिव्यांश,अनूप कुमार, विक्रम पटियाल, नैतिक पटियाल, अश्वनी ठाकुर, प्रकाश राणा, रणवीर सिंह व दिवान पटियाल आदि मौजूद रहे।
