December 22, 2025

घनारी में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का

एएसपी ऊना सञ्जीव भाटिया ने किया शुभारंभ
ऊना/सुखविंदर/25 अक्टूबर/
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के शुभारंभ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एसएसपी ऊना सञ्जीव भाटिया ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ गुरदीप सिंह ने की।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सतीश के.कालिया ने बताया कि प्रधानाचार्य ललित मोहन एवम महिला कार्यक्रम अधिकारी अरुणा रानी के दिशानिर्देशानुसार एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 31 अक्तूबर 2023 तक किया जा रहा है जिसमे स्वयंसेवी श्रमदान के इलावा समाज मे व्याप्त बुराइयों के खात्मे हेतु जागरूकता अभियान चलाएंगे। माँ सरस्वती के चरणों में नमन एवम एनएसएस गीत से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि एएसपी सञ्जीव भाटिया को बैज लगाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उधर एसएसपी सञ्जीव भाटिया ने स्वयंसेवियों को एनएसएस कैप भेंट की।ततपश्चात अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सांझा करते हुए एनएसएस स्वयंसेवियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु करियर टिप्स दिए, साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर भी कड़ी चोट की।साथ ही विद्यार्थियों के सवालों के जबाब देते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमो का पाठ भी पढ़ाया।उधर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ गुरदीप सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि विद्यालय की परंपरा एवम प्रतिष्ठा के अनुसार अनुशासन में रहते हुए कार्य करें।उन्होंने मुख्यातिथि एएसपी ऊना स्कूल पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया।इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अजित सिंह,एएसआई कुलभूषण,अधीक्षक पवन शर्मा, प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह,रजनीश चौधरी, चारु शर्मा,रविन्द्र गुलेरिया,संदीप पुष्करणा,अनिल ठाकुर,शशि भूषण,इंदु शेखर,लक्की गुलेरिया,अरुण, सपना,इंदिरा,खुशबू,हयात अली,राजन जसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *