हाइडल चैनल सुंदरनगर का सर्विस रोड़ भारी वाहनों के लिए बंद
मंडी, हाइडल चैनल सुंदरनगर का सर्विस रोड़ भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि बीबीएमबी ने बताया है कि 12 से 14 अगस्त के मध्य हुई भारी वर्षा के कारण सुंदरनगर हाइडल चैनल की बाहरी तटबंध ढलान को गंभीर क्षति पहुंची है। इस प्रकार की परिस्थितियों में हाइडल चैनल की सुरक्षा के लिए सावधानीपूर्ण उपायों की आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते हुए हाइडल चैनल के सर्विस रोड़ के दोनों ओर मरम्मत और पुनर्स्थापना काम पूरा होने तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इस दौरान भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग धनोटू- डडॉर-बग्गी सड़क होगा।
