वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलियाली में छात्रों को किया टी.बी. के प्रति जागरूक
रघुनाथ शर्मा बेबाक़, नूरपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलियाली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश को टी. बी. मुक्त बनाने के लिए 100 दिन टी.बी. अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत स्वास्थ्य खंड नूरपुर के सिविल अस्पताल नूरपुर से काउंसलर ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलियाली में बच्चों को टी.बी. के प्रति जागरूक किया व टी.बी. के लक्षण, संक्रमण, उपचार, रोकथाम , संतुलित आहार , काउंसलिंग आदि महत्वपूर्ण विषय के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की, साथ ही स्कूली बच्चों को टी.बी. मुक्त भारत करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभिषेक (काउंसलर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक, विद्यार्थी सहित कुल 370 लाभार्थी उपस्थित रहे।